Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsYouth Assaulted in Shahganj After Bike Collision While Taking Sister for Exam

परीक्षा देने जा रही छात्रा के भाई को दबंगों ने पीटा

Jaunpur News - शाहगंज के अरगूपुर कला गांव में एक युवक ने अपनी बहन को परीक्षा दिलाने जाते समय एक अन्य बाइक से टकरा गया। नाराज युवकों ने युवक को उसकी बहन के सामने पीट दिया। युवक ने पुलिस में चार लोगों के खिलाफ शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 11 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा देने जा रही छात्रा के भाई को दबंगों ने पीटा

शाहगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव में बहन को परीक्षा दिलाने जा रहें युवक की बाइक से एक दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी। जिससे नाराज मनबढ़ो ने युवक को उसकी बहन के सामने ही जमकर पीटा। मौके पर भगदड़ मच गयी। सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सरपतहा थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी कार्तिक दूबे पुत्र बृजानन्द दूबे शनिवार को बाइक से अपनी बहन निशा दूबे को कलान स्थित विश्वनाथ पीजी कालेज में परीक्षा दिलाने जा रहा था। रास्ते में अरगुपुर कला गांव निवासी एक युवक की बाइक में टक्कर लगने से नाराज़ चार युवकों ने कार्तिक दूबे को पीटकर घायल कर दिया।

पीड़ित युवक ने रविवार को कोतवाली में दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। लेकिन पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें