Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsYoung Man Killed in Truck and Pickup Accident in Shivgulamganj
दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Jaunpur News - रविवार भोर में बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज में ट्रक और पिकअप की चपेट में आने से 23 वर्षीय सौरभ यादव की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि...
Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 28 April 2025 03:27 AM

नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज के पास रविवार भोर में ट्रक एवं पिकप की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के औंका गांव निवासी 23 वर्षीय सौरभ यादव की भोर में शिवगुलामगंज में हाइवे पार करतें समय पिकअप व ट्रक के धक्के से घायल हो गया। जब तक उसे अस्पताल भिजवाया जाता उसकी मौत हो गई। हॉलाकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मृतक परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पीएम रिपोर्ट में भी दुर्घटना से मृत्यु होना पाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।