Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsYoung Man Dies After Falling into Excavated Pit in Jaunpur

ठेले पर कपड़ा बेचने वाले की गड्ढे में गिरने से मौत

Jaunpur News - फोटो 04ड्ढे में गिरने से एक युवक की रविवार की रात मौत हो गई। सोमवार की भोर में लोगों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ल

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 14 Jan 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के सरायलत्ता चीनी गोदाम के पीछे मंदिर के पास रास्ते में सबमिर्सबल के लिए खुदवाए गए गड्ढे में गिरने से एक युवक की रविवार की रात मौत हो गई। सोमवार की भोर में लोगों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पुलिस की मानें तो कपड़े का ठेला लगाने वाला युवक शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य ने बताया कि मुफ्ती मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय सेराज अहमद पुत्र मो. अहमद कोतवाली चौराहे के पास सड़क के किनारे ठेला लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता था। जांच के दौरान पता चला कि तीन साल से काफी शराब पीता था। रविवार की रात भी वह काफी शराब पी रखा था। सेराज अहमद के घर जाने वाले रास्ते पर युसुफ अपने घर के सामने समरसेबुल लगवाने के लिए एक गड्ढा खोदवाये थे। उसमें पानी भरा था। सेराज नशे में होने के कारण उसी गड्ढे में गिर पड़ा और नशे में होने के कारण उसी में रात भर पड़ा था। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें