मारपीट के बाद पुलिस नहीं पहुंची तो लोगों ने किया प्रदर्शन
Jaunpur News - सुरेरी में छेड़खानी और मारपीट की घटना के बाद महिलाओं ने पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ हनुमानगंज बाजार में चक्काजाम किया। पीड़ित पुष्पा देवी और उनकी बेटी अर्चना पर गांव के मुन्ना सिंह ने जातिसूचक...
सुरेरी। हिन्दुस्तान संवाद। छेड़खानी व मारपीट की घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद भी मौके पर न पहुंचने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने पुरुषों के साथ मिलकर हनुमानगंज बाजार में चक्काजाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परिवार के लोगों ने कार्रवाई की मांग की। अड़ियार गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी हुबलाल सोमवार की सुबह लगभग 5:30 बजे अपनी बेटी अर्चना के साथ मार्निंग वाक पर जा रही थी। आरोप है कि गांव निवासी मुन्ना सिंह अपने बिल्डिंग मैटेरियल के दुकान पर बैठे थे और उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दिया और छेड़खानी करने लगे, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह लोग भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर मारपीट हो गयी। दोनों पक्ष के लोगों को चोट आई है। पुष्पा देवी का आरोप है कि मारपीट की सूचना सुरेरी पुलिस को दी गई लेकिन सूचना के कई घंटे बाद तक सुरेरी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। आक्रोशित लोग हनुमानगंज बाजार में घायल पीड़िता को सड़क पर सुलाकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे, इस दौरान उक्त मार्ग से राहगीरों का आवागमन बंद हो गया। राहगीरों को दूसरे तरफ से घूमकर जाना पड़ा। पीड़ित परिजनों का आरोप था कि मारपीट और छेड़खानी की सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना जिलाधिकारी एवं पुलिस के उच्चाधिकारी को दी। इसके बाद सुरेरी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुष्पा देवी ने तहरीर दिया। दूसरे पक्ष के मुन्ना सिंह ने अनुसूचित जाति के कुछ लोग पर दुकान पर पहुंचकर मारपीट कर दुकान से नकदी छीन लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दिया। मारपीट में घायल पुष्पा देवी, हुबलाल, अर्चना देवी और रवि कुमार को चोट आई हैं। थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों पक्ष के आरोप की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।