Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsWomen Protest Against Liquor Shop in Mungra Badshahpur

शराब ठेका हटाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिलाओं के हंगामे को शांत कराया। महिलाओं ने ठेके पर जाकर हंगामा करते हुए कहा

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 19 Dec 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on

मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवारा थाना क्षेत्र के सजईकला मार्ग पर बुधवार को आबादी के बीच स्थित शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर सरोज बस्ती व गौतम बस्ती की महिलाओं ने ठेके पर पहुंचकर खूब विरोध प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिलाओं के हंगामे को शांत कराया। महिलाओं ने ठेके पर जाकर हंगामा करते हुए कहा कि शराबी शराब पीने के बाद रास्ते में आने-जाने वाली महिलाओं व लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। इसका असर इलाके के बच्चों पर भी पड़ता है। महिलाओं ने यह भी कहा कि जब से शराब की दुकान खुली है तब से हम लोगों के घर के बच्चे गेहूं, चावल बेचकर शराब पी रहे हैं। उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। यही नहीं प्रतिदिन शराब पीने वाले ठेके पर व अंडे की दुकानों पर बैठकर शराब पीकर मारपीट व गाली-गलौज करते हैं। शराब की दुकान को आबादी से दूर करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में पुष्पा देवी, शारदा देवी, सुमित्रा देवी, गीता देवी, संतरा देवी आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें