Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsWomen Empowerment Cyber Crime Awareness Lecture at Sultanpur Degree College

साइबर अपराधियों से रहें सावधान : प्रो. मनोज

Jaunpur News - नौपेड़वा के सुल्तानपुर दरियावगंज स्थित डिग्री कॉलेज में महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर विशेष व्याख्यान हुआ। प्रो. मनोज मिश्र ने छात्राओं को जागरूक रहने और साइबर अपराधियों का सामना करने की सलाह दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 Feb 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों से रहें सावधान : प्रो. मनोज

नौपेड़वा। बक्शा विकासखंड के सुल्तानपुर दरियावगंज स्थित एक डिग्री कॉलेज में शनिवार को महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि साइबर अपराधियों से छात्राओं को घबराने की जरूरत नही हैं बल्कि खुद जागरूक बनकर उनके हौसले को पस्त करना है। साइबर अपराधी कितना भी होशियार हो यदि हम जागरूकता रखेंगे तो उनके मंसूबे कभी सफल नही होंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमें अपनी निजता की सुरक्षा स्वयं करनी होगी। उन्होंने सोशल मीडिया की हैकिंग, क्लोनिंग, फर्जी विज्ञापन, हनी ट्रैपिंग, साइबर बुलिंग आदि पर विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रश्न किए। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक विनोद तिवारी, प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार यादव, प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव, सुनील तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें