सड़क दुघर्टना में महिला घायल
Jaunpur News - सड़क दुघर्टना में महिला घायल से घायल हो गई। सोमवार को अयोध्या जनपद के दिलाजीगंज निवासी 48 वर्षीय रंजीता पत्नी बाबूराम अपने पति के साथ वाराणसी से वापस ब
शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के आजाद रेलवे क्रासिंग पर सड़क दुघर्टना में बाइक से गिरने पर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सोमवार को अयोध्या जनपद के दिलाजीगंज निवासी 48 वर्षीय रंजीता पत्नी बाबूराम अपने पति के साथ वाराणसी से वापस बाइक से घर जा रही थी। जौनपुर मार्ग स्थित आजाद रेलवे क्रासिंग पर बाइक से गिरने से सिर में गंभीर चोट लग गई। जिसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृत युवक की हुई पहचान
बदलापुर। जफराबाद-सुल्तानपुर रेलप्रखंड के श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन के पश्चिम बिठुआकला गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर रविवार की देर शाम ट्रेन से कटकर मरे युवक की पहचान सोमवार को हो गई। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि उसकी पहचान 42 वर्षीय भीमसेन निवासी बिठुआकला के रुप में हुई। उसकी मौत ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।