छेड़खानी का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट
Jaunpur News - जौनपुर के केराकत क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ मनबढ़ो ने छेड़खानी की। विरोध करने पर दबंगों ने महिला की बहन की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर...
केराकत। जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ मनबढ़ो ने छेड़खानी की। विरोध करने पर दबंगों ने महिला के सगी बहन की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़िता ने बताया कि सगी बहन को पड़ोस का ही युवक कई दिनों से परेशान कर रहा था। मंगलवार की शाम चार बजे आरोपी ने बहन से अश्लील बातें करते हुए उसका दुपट्टा खींच लिया। बहन चिल्लाने लगी। मौके पर पहुंचकर जब विरोध की तो दबंगों ने घर में घुसकर उसे व उसकी बहन को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता का कहना है की घटना की सूचना पहले सरकी चौकी पर दी गई, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उसके बाद केराकत कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।