दहेज में बुलेट नहीं मिली तो पति ने दे दिया तीन तलाक
Jaunpur News - जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के कबुलपुर गांव निवासी एक विवाहिता को निकाह
जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के कबुलपुर गांव निवासी एक विवाहिता को निकाह के एक साल बाद ही दहेज न मिलने के कारण तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर सोफा, बेड, बाइक आदि के लिए तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए प्रार्थनापत्र दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता की शादी महज एक साल पहले ही हुई थी। गुरुवार को आरोपों से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ‘हिन्दुस्तान नहीं करता।
पीड़िता सदफ ने बताया कि उसकी शादी पांच नवंबर 2023 को आजमगढ़ जिले सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर निवासी युवक से हुई थी। दहेज में दो लाख रुपये नगद, बाइक, बेड, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन के साथ दूल्हे को सोने की चेन, छह अंगूठी, घड़ी दी गई थी। उसे भी ढाई तोला सोने की चेन, तीन तोला झुमका और चांदी की पायल दी गई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति मारता पीटता था। दहेज के लिए ताना मारते हुए परेशान करता रहा। वह जब भी गर्भ से होती तब धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करवाने का आरोप है। इसके अलावा सास, ससुर, जेठ, देवर, जेठानी और ननद उसे प्रताड़ित करते रहे। दहेज में 10 लाख रुपए और बुलेट की मांग करते रहे। जब पीड़िता ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति बताते हुए असमर्थता जताई तो उसे और मायके वालों को अभद्र शब्द कहे गए। पीड़िता के मुताबिक उसके माता-पिता ने रिश्तेदारों से उधार लेकर शादी की थी और अब अतिरिक्त दहेज देने की स्थिति में नहीं हैं। पीड़िता के अनुसार, उसके पति ने एक सप्ताह पहले उसे पीटा और तीन तलाक दे दिया। इस मामले में केराकत सीओ अजीत कुमार रजक ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। पीड़िता के आरोपों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।