शौचालय निर्माण को लेकर महिला को पीटा
Jaunpur News - मीरगंज के जरौना लालीपुर गांव में एक महिला को शौचालय निर्माण के कारण पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। संतरा देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दो दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित जरौना लालीपुर गांव निवासी एक महिला को शौचालय निर्माण कराने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। मीरगंज के जरौना (लालीपुर) की संतरा देवी पत्नी जयनाथ ने तहरीर देकर आरोप लगाया की 18 अप्रैल को वह अपने आबादी की जमीन में शौचालय निर्माण करा रही थी। जिसका विरोध पड़ोसियों ने किया और उसको मारपीट तथा उसकी सब्जी की फसल को उखाड़ दी। उसका आरोप है कि रामनाथ, दीपक, अजय, हरिनाथ निवासी जरौना लालीपुर तथा प्रेमा देवी पत्नी श्याम बहदुर, शिवपुर मडियाहूं ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसपर मीरगंज पुलिस ने घटना के दो दिन बाद पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।