धोखे से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप
केराकत के एक गांव में एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के चालक ने उसे नशीला पानी पिलाकर बेहोश किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। महिला का पति बाहर काम करता है, और उसने 10 जुलाई को...
केराकत। केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक चालक पर नशीला पानी पीला कर गलत काम करने और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत होने पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। महिला ने बताया कि उसके पति काम धंधा के सिलसिले में बाहर रहते हैं और उसकी तबियत अक्सर खराब रहती है। दस जुलाई को वह दवा के लिए गांव से वसीम अहमद की स्कार्पियो भाड़े पर बुक कराकर दवा लेने गयी थी। दवा लेकर जब वह वापस आ रही थी कि रास्ते में दवा पीने के लिए पानी की जरूरत पड़ी। वह वाहन रुकवा कर पानी लेने के लिए स्कार्पियो से उतर रही थी कि चालक ने कहा कि रुकिए पानी लेकर आ रहा हूं। इसके बाद वह पानी लेकर जिसे पीते ही वह बेहोश होजर स्कार्पियो में लुढ़क गयी। पुलिस के अनुसार, चालक ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।