पति समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। निवासी विवाहिता आलिया खातून ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका विवाह 18 अक्टूबर 2022 को गौराबा
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी विवाहिता ने शुक्रवार को पति, सास समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी विवाहिता आलिया खातून ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका विवाह 18 अक्टूबर 2022 को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव निवासी इफ्तिखार के बेटे शाह फहद से हुई थी। आरोप है कि ससुराल में दस दिन बीतने के बाद पति ने विवाहिता से व्यापार करने के बहाने पांच लाख रुपये मायके से लाने की बात कही। मना करने पर पति समेत ससुराल वाले मानसिक रूप से प्रताड़ित कर गाली-गलौज मारपीट करने लगे। आरोप है कि विगत कुछ दिन पहले पति शाह फहद पुत्र इस्तेखार ने दूसरी शादी भी कर ली। शादी करने के बाद मारपीट कर घर से गाड़ी मे बैठाकर सबरहद बाजार में छोड़ दिया। पुलिस सोमवार को दहेज उत्पीड़न व मारपीट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।