दिनभर रही धूप से लोगों को मिली राहत
Jaunpur News - आज बादल छाने व बूंदाबादी होने की है संभावनाकाफी राहत मिली। सुबह कुछ देर कोहरा छाया रहा लेकिन आठ बजे के आसपास धूप खिल गई। हालांकि आसमान में हल्के बादल
जौनपुर, संवाददाता। दिनभर धूप कायम रहने से शनिवार को आम जनमानस को ठण्ड व गलन से काफी राहत मिली। सुबह कुछ देर कोहरा छाया रहा लेकिन आठ बजे के आसपास धूप खिल गई। हालांकि आसमान में हल्के बादल और धूंध का भी असर बरकरार रहा। अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 10 डिग्री सेलिसयस रहा। मौसम विज्ञानी के अनुसार रविवार को बूंदाबादी होने की पूरी संभावना है। इधर, तीन दिन से धूप निकल रही है। वैसे गत दो दिनों बादल और धुंध के कारण धूप कमजोर रही, लेकिन शनिवार को बादल व धुंध कम होने से अच्छी धूप रही। धूप होने से लोगों को कपड़े सुखाने में आसानी हुई। लोगों ने विस्तरों को भी धूप दिखाया जिससे रात में गलन न हो। महिलाओं ने धूप में नवजात बच्चों को उपटन व तेल मालिश की। पशुपालकों को पशुओं को खिलाने पिलाने व छोड़ने बांधने में आसानी हुई। धूप होने से बाजारों में भी रौनक रही। लोगों ने मकर संक्रानि्त के लिए चूरा, लाई, रेवड़ा आदि की खरीददारी की। स्कूल कालेज बंद रहने से बच्चों ने सुबह से शाम तक पतंगबाजी का लुफ्त उठाया।
आज है बूंदाबादी की संभावना
जौनपुर। मौसम विज्ञानी डॉ.दिलीप कुमार सिंह ने रविवार को जौनपुर व आसपास जनपदों में बूंदा बादी या हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात से ही मौसम बिगड़ने लगेगा। रविवार को 10 से 12 बजे के बीच बादल छाने लगेंगे। दिन में 12 से पांच बजे के बीच जौनपुर व आसपास के जिलों में कहीं बूंदाबादी तो कहीं हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है। न्यूनतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की वृदिध् तथा अधिकतम तापमान स्थिर रहने का अनुमान है। या अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।