Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरWater Crisis Hits Half a Dozen Villages Due to Broken Pipe in Jafrabad

पाइपलाइन कटी, आधा दर्जन गांवों में पानी की किल्लत

0 मुरारपुर गांव स्थित टंकी की कटी है पाइपलाइन, बढ़ी परेशानीशीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है। क्षेत्र के हौज, मुरारपुर, संघईपुर, ऊंचवापर, कादीपुर, अभ

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 5 Nov 2024 11:48 PM
share Share

जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हौज मुरारपुर गांव में स्थित जल निगम की टंकी का मुख्य पाइप कटने से करीब आधा दर्जन गांवों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। लोग पानी के लिए हलकान हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है। क्षेत्र के हौज, मुरारपुर, संघईपुर, ऊंचवापर, कादीपुर, अभेरवा आदि गांवों में अधिकांश स्थानों पर बोरिंग का पानी खारा है। लोगों को दूर दराज से पीने का पानी लाना पड़ता है। इन गांवों में पेयजलापूर्ति के लिए टंकी से पीने का पानी मिलता है। मंगलवार को जलापूर्ति करने वाली मेन पाइप टंकी परिसर तथा संघईपुर गांव की दलित बस्ती में बनवारी राम के घर के सामने पाइप जमीन के भीतर पूरी तरह से कट गई। पाइप कटने के चलते दोनों स्थानों पर पानी तेजी से बहने लगा। पानी को बहता देख जब लोगो ने ऑपरेटर को सूचित किया तो ऑपरेटर मौके पर पहुंच कर देखा। पता चला कि वहां पाइप टूट चुकी है। टंकी ऑपरेटर रतन सिंह परमार ने बताया कि पाइपलाइन को बनाने में तीन दिन का समय लगेगा। मरम्मत के लिए काम शुरू कराने के लिए बोले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें