Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsViolent Clash at Jafarabad Toll Plaza Over Toll Tax Leads to Police Action

टोल टैक्स को लेकर टोल प्लाजा पर जमकर मारपीट

Jaunpur News - 0 कुछ देर के लिए मौके पर भगदड़, परिवार के लोग सहमे जा पर आए दिन हो रही मारपीट, पिछले दिनों गांव वाले किए थे तोड़फोड़ जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपु

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 24 Oct 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on

जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर थाना क्षेत्र में स्थित हौज टोलप्लाज़ा पर मंगलवार की देर शाम टोलटैक्स को लेकर जमकर मारपीट हुई। लाठी डंडे से हुई मारपीट में के दौरान टोल पर मौजूद अन्य यात्रियों व कार में बैठी महिलाएं दहशत में आ गयी। मारपीट के चलते लोग अपने अपने वाहनों को खड़ा कर दिए। जिससे वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। यहां आए दिन मारपीट की घटना हो रही है। अभी पिछले दिनों ही टोल पर मौजूद लोगों ने पड़ोस गांव के एक परिवार के दामाद को पीट दिया था। जिसके कारण गांव वालों ने एकजुट होकर टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ किया था।

टोलप्लाज़ा पर तैनात अरुण दुबे पुत्र हुबानाथ दुबे निवासी बनकट थाना सुरियावां जनपद भदोही ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि टोलप्लाज़ा पर चार पहिया वाहन पर सत्यजीत यादव उर्फ मिंटू पुत्र हरिशंकर यादव तथा साहबराज यादव पुत्र स्वर्गीय रतिराम यादव निवासी सुरहुरपुर आये। टोलटैक्स नहीं देने को लेकर बवाल किये। उसके बाद बिना टोलटैक्स दिए सिरकोनी बाजार की तरफ चले गए। कुछ देर बाद बाइक पर काफी लोगों के साथ वापस लौटे और टोल प्लाज़ा कर्मियों को गाली देने लगे। इतना ही नहीं वाहनों को रोकने के लिए सड़क पर लेट गए। प्रबन्धक कार्यालय पर चढ़कर गाली दिए। मना करने पर हाथापाई करने लगे। इस दौरान डर के कारण टोलप्लाज़ा के कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गयी। उधर सत्यजीत यादव मिंटू के साथ रहे साहबराज यादव ने पुलिस को तहरीर दिया कि हम मात्र दो किमी दूर बगल के ही गांव सुरहुरपुर के बीडीसी सदस्य है। हम लोगों के बताने के बाद भी हमारे साथ मारपीट व अभद्रता हुई। टोलप्लाज़ा के प्रबंधक बालकृष्ण दुबे ने बताया कि यह लोग कैश कार्यालय तक आकर बवाल कर रहे थे। हमारे सीसीटीवी फुटेज में सब रिकार्ड है। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर पांच नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें