जमीन विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला
Jaunpur News - खुटहन के पिलकिछा गांव में एक युवक पर रविवार रात कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। आरोप है कि बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ की और बाहर खड़ी कार को भी नुकसान पहुँचाया। यह घटना जमीन विवाद के चलते हुई। पुलिस...

खुटहन। पिलकिछा गांव के कोकना मजरा निवासी एक युवक पर रविवार की देर रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घर में तोड़फोड़ और बाहर खड़ी कार को भी तोड़ने का आरोप है। घटना से हड़कंप मच गया। मामला जमीन से जुड़े विवाद को लेकर होना बताया गया। गांव निवासी बृजेश उपाध्याय का आरोप है कि रविवार की रात करीब 11 बजे सात की संख्या में बदमाश अचानक उनके बाउंड्री वॉल को लांघ कर भीतर घुस आए। पहले तो वे गाली गलौज देते हुए तोड़फोड़ करना शुरू कर दिए। शोरगुल सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुल गई। उनकी पत्नी ने घटना की सूचना पुलिस व ग्रामीणों को दी। बदमाशों ने पहले घर का दरवाजा खटखटाया। जब नहीं खुला तो बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ की। उसके बाद दरवाजा तोड़ भीतर घुस गए। आरोप है कि बदमाशों ने कनपटी पर असलहा सटाकर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के आने की सूचना मिलने पर बदमाश भाग गए। प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।