कनेक्शन काटने पर ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
Jaunpur News - कनेक्शन काटने पर ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार करने की गुहार लगाी। बिजली विभाग ने उक्त गांव के बिल बकायेदारों का कनेक्शन सप्ताहभर पूर्व काट दिया था।
जफराबाद। क्षेत्र के चकिया हसनपुर गांव के दर्जन भर से ज्यादा महिला-पुरुषों ने बुधवार को जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र से मिलकर अपने बिजली के कनेक्शन को पुन: जोड़वाने की मांग की। पीड़ितों ने न्याय करने की गुहार लगाी। बिजली विभाग ने उक्त गांव के बिल बकायेदारों का कनेक्शन सप्ताहभर पूर्व काट दिया था। महिलाओं का आरोप हैं कि बिजली विभाग मनमाना तरीके से बिल भेज रहा है। इससे सभी लोग बिल नहीं जमा कर सके। सप्ताहभर से बिजली का कनेक्शन कटने की से ग्रामीणों को दिक्क़त हो रही है। लाइट न होने की वजह से अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से बिजली का बिल सुधरवाने तथा पुन: कनेक्शन जोड़वाने की मांग की। ग्रामीणों की समस्या सुनकर डीएम ने मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
आरएसएस ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव
शाहगंज। आरएसएस के स्वयं सेवकों ने लक्ष्मी नारायण वाटिका में मंगलवार को मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया। मुख्य वक्ता प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल ने कहा कि आरएसएस सामाजिक जीवन में संचेतना जगाता है। हम छह उत्सव में सभी को सम्मिलित होने का आग्रह करते हैं। संस्कार नेतृत्व समरसता संघ की शाखा में ही प्राप्त होते है। भारत ऐसा देश है जिसे व्यक्ति ने नहीं, ईश्वर ने बनाया है। हिन्दुस्तान अवतारी पुरुषों की धरती रही है। बड़े सौभाग्य से यह नर तन मिला है जो देवताओं को भी दुर्लभ है। उन्होंने कहा कि हम कालांतर में घटते गए। नेपाल, भूटान, बर्मा, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया हमारे देश की धरती के अंग थे। वर्तमान में कई विनाशकारी शक्तियां हमें मिटाना चाहती हैं। अत: संगठित रहना है। इस मौके पर नगर कार्यवाह हनुमान अग्रहरि, हर्षचन्द्र जायसवाल, राम पलट लोटा, शुभम केसरवानी अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।