सर्राफा दुकान में सेंध लगा चार धराए, फायरिंग
फोटो 11। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आनापुर चकवा बाजार में सर्राफा एवं किराने की दुकान में सेंधमारी कर रहे चार चोरों को ग्रामीणों ने घेरकर सोमवार की र
जौनपुर,संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आनापुर चकवा बाजार में सर्राफा एवं किराने की दुकान में सेंधमारी कर रहे चार चोरों को ग्रामीणों ने घेरकर सोमवार की रात पकड़ लिया। पिटायी करते हुए पुलिस को सौंप दिया। पकड़े जाने से पहले चोरों ने गोली भी चलायी थी। जिससे कुछ देर के लिए मौके पर लोग दहशत में आ गए थे। मौके से चार चोर भागने में सफल रहे। पुलिस चारों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। आनापुर चकवा बाजार में महेंद्र बिंद की किराना स्टोर की दुकान है। इसी दुकान से सटी दुकान शिवकुमार ज्वेलर्स के नाम से है। दोनों दुकान में चोर रात में सेंध लगा रहे थे। आवाज होने पर रात करीब एक बजे छत पर सो रहे महेंद्र बिंद की नींद खुल गई और वह छत से नीचे आए और लोगों को इकट्ठा किए। लोगों ने जब चोरों की तरफ लाइट जलाया तो आठ की संख्या में चोर सेंध लगा रहे थे। इसी बीच एक आरोपी ने असलहा निकाल लिया और एक के बाद एक दो फायर किया। हालांकि किसी को गोली लगी नहीं। इसके बाद भी गांव के लोग हिम्मत नहीं हारे। गोली चलाने के बाद आठो चोर तीन बाइक पर सवार होकर भागने लगे। इटौरी की तरफ भागते समय गांव के लोगों दौड़ा लिया। लाठी डण्डे के दम पर ग्रामीणों ने एक बाइक समेत चार चोरों को पकड़ लिया और जमकर उनकी पिटायी की। जबकि अन्य चोर बाईक समेत फरार हो गए। पुलिस ने ग्रामीण के कब्जे से चार चोरों को अपने कब्जे में ले लिया। महेंद्र बिंद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अन्य चोरो की तालाश में जुट गई, पकड़े गए चोरों ने अन्य चोरी के मामलों की भी जानकारी दी, इसमें कई चोर शाहजहांपुर के हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।