सेक्रेटरी पर गांव का विकास बाधित करने का आरोप
केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम व प्रभारी मंत्री को पत्रक भेज स्थानान्तरण की मांग की है। प्रधान ने सेक्रेटरी और बीडीओ पर कमीशन मांगने का भी आरोप लगा
केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत ब्लाक के थानागद्दी ग्राम प्रधान ने गांव के सेक्रेटरी पर गांव का विकास बाधित करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, डीएम व प्रभारी मंत्री को पत्रक भेज स्थानान्तरण की मांग की है। प्रधान ने सेक्रेटरी और बीडीओ पर कमीशन मांगने का भी आरोप लगाया गया है।
प्रधान रमाकान्त मौर्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि सचिव ने कमीशन का भुगतान नहीं कर पाने के कारण डोंगल अपने कब्जे में ले लिया। दो वर्ष पूर्व कराए गये विकास कार्यों को बाधित करते हुए भुगतान रोक दिया। आरोप हैकि जब यह मामला बीडीओ के यहां पंहुचा तो उन्होंने कहा कि सभी प्रधान कमीशन देते हैं, तुम क्यों नहीं दोगे। ग्राम निधि में लगभग 60 लाख रुपया डंप पड़ा है। सचिव व बीडीओ उसी धन का दुरुपयोग एवं गबन करने के चक्कर में पड़े हुए हैं। केराकत बीडीओ पवन कुमार का कहना है कि प्रधान द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। किसी भी प्रकार के कमीशन की मांग नहीं की जाती है। विकास कार्य में जो भी बाकी है वह भी पूरा करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।