यूजी और पीजी के 68 मेधावियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
यूजी और पीजी के 68 मेधावियों को मिलेगा गोल्ड मेडलद्यालय में 500 से अधिक शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि मिलनी है। जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। 18 स
जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में यूजी और पीजी के मेधावियों की सूची तैयार की जा रही है। 68 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इस वर्ष विश्वविद्यालय में 500 से अधिक शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि मिलनी है। जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। 18 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों को स्नातक, परास्नातक में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। विषयवार यूजी में 18 और पीजी में 50 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। जबकि 500 से अधिक शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि के लिए चयन किया गया है। इतनी बड़ी में संख्या में शोधकर्ता इस वर्ष पीएचडी धारा होंगे। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता को और भी बढ़ाने के लिए अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। उन्होंने अनुसंधान के लिए एक सकारात्मक और प्रोत्साहनपूर्ण माहौल तैयार किया,जिससे शोध कार्य की गुणवत्ता भी बेहतर हुई। शोधार्थियों के साक्षात्कार के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की है। जिन शोधार्थियों का साक्षात्कार 10 अगस्त तक पूरा हो जाएगा, उन्हें इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी। जो शोधार्थी इस तिथि तक अपने साक्षात्कार पूरा नहीं कर पाएंगे, उन्हें उपाधि प्राप्त करने के लिए अगले वर्ष तक प्रतीक्षा करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।