Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरVeer Bahadur Singh Purvanchal University Conducts One-Day Orientation Program at HRD

कारपोरेट के लिए सभी विषयों का ज्ञान जरूरी: प्रो. वेद प्रकाश

एचआरडी में विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह कार्यक्रम बुधवार को किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी ने नव प्रवेशित छात्रों को प्रबंध अध्ययन

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 21 Aug 2024 11:58 PM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि के एचआरडी में एक दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम बुधवार को किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी ने नव प्रवेशित छात्रों को प्रबंध अध्ययन संकाय एवं इसके विभिन्न विभागों के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की। विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने छात्रों को परिसर में अनुशासित व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट वक्ता के रूप में आये बीबीडी विवि प्रो. वेद प्रकाश ने छात्रों को मानव संसाधन लेखांकन एवं बैंकिंग के भारतीय संस्करण से अवगत कराया। कहा कि सिर्फ विषय का ही नहीं समस्त विषयों का ज्ञान है कारपोरेट की आवश्यकता। विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश, प्रो. रवि प्रकाश को स्मृति चिन्ह के रूप में पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रखर जौहरी एवं अलीन फातिमा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नमी सिंह ने किया। कार्यक्रम में विभाग के समस्त शिक्षक डॉ. प्रवीण मिश्रा, अनुपम कुमार, श्रुति श्रीवास्तव, डॉ. अभिनव श्रीवास्तव, उपासना जायसवाल आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें