Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsVeer Bahadur Singh Purvanchal University Announces Gold Medalists for UG and PG Convocation on September 18

यूजी के 15 और पीजी के 60 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल

Jaunpur News - यूजी के 15 और पीजी के 60 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडलबद्ध महाविद्यालयों की यूजी और पीजी के गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों की सूची विश्वविद्यालय ने जारी कर दिय

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 28 Aug 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर,संवाददाता । वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय में 18 सितंबर को दीक्षांत समारोह हैं। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की यूजी और पीजी के गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों की सूची विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने सूची को लेकर 30 सितंबर तक आपत्ति का समय दिया है। विश्वविद्यालय की तरफ से जारी की गई सूची के अनुसार यूजी के 15 व पीजी के 60 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। यूजी में विशाखा सिंह बीए , काजल यादव बीए एलएलबी, निधि सिंह बीकॉम, प्रिया यादव बीएससी एजी , अभिजीत यादव बीएससी , वैष्णवी गुप्ता बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी, रितिका गुप्ता टेक्निकल एजुकेशन एंड रिसर्च , पीयूष सिंह बीकॉम, रिया शर्मा बी फार्मा, सौरभ कुमार बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , गरिमा पांडे बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, लकी उपाध्याय बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, दीप प्रकाश गुप्ता बीटेक इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी , नीलकंठ त्रिपाठी बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग , प्राची यादव बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंट ।

पीजी में 60 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

उपेंद्र कुमार मिश्रा एमए प्राचीन इतिहास , उजमा खान एमए एमएससी अप्लाइड साइकोलॉजी, अजय यादव एमए एमएससी डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज , सपना एमए इकोनॉमिक्स , सोनम यादव एमए एजुकेशन रघुनंदन , सृष्टि विश्वकर्मा एमए इंग्लिश , अभिषेक कुमार एमए भूगोल, संजू कुमारी एमए हिंदी , संस्कार श्रीवास्तव एमए मास कम्युनिकेशन , भूमिका विश्वकर्मा एमए फिलासपी, प्रज्वल एमए फिजिकल एजुकेशन , प्रीति कुमारी एमए पॉलिटिकल साइंस , कुमारी गुड़िया यादव एमए साइकोलॉजी , कुमारी अर्चना यादव एमए संस्कृत , कुमारी सरिता यादव एमए सोशियोलॉजी, रोजी एमए उर्दू , अनुराग यादव एमए हिस्ट्री मैडवेल , पल्लवी चौरसिया एमए होम साइंस , कुमारी प्रतिभा विश्वकर्मा एमए होम साइंस , आयुषी साहू एमकाम, अंकित कुमार मौर्य एमएससी बायोकेमेस्ट्री , इफ्फत जकीरा एमएससी बायोटेक्नोलॉजी , शिवानी मिश्रा एमएससी बॉटनी , अपर्णा सिंह एमएससी केमिस्ट्री , आकाश सेठ एमएससी केमिस्ट्री , चंद्रभूषण एमएससी एनवायरमेंटल साइंस , आनंद पांडे एमएससी जियोलॉजी , विवेक सिंह एमएससी इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, अंजलि एमएससी मैथमेटिक्स, प्रियंका मौर्या एमएससी मैथमेटिक्स , विकास प्रजापति एमएससी माइक्रोबायोलॉजी , सौरभ कुमार गुप्ता एमएससी फिजिक्स , रश्मि मौर्य एमएससी फिजिक्स , कुमारी आसमा शमशाद एमएससी जूलॉजी , अमीर आलम एमबीए , वैभव प्रजापति एमबीए एग्री बिजनेस , रितिका जायसवाल एमबीए बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स , दीपांकर साहू एमबीए इ-कॉमर्स , शशांक भारती एमबीए फाइनेंस एंड कंट्रोल , ओशीन इरफान एमबीए एचआरडी , शुभम सिंह एमएससी एग्रीकल्चर , सूरज एमएससी एग्रीकल्चर एक्सटेंशन , अभिराज वर्मा एमएससी एजी एग्रोनॉमी , संध्या राज सिंह एमएससी एनिमल हसबेंडरी एंड डेरिंग त, सोनू कुमार एमएससी एंटोंमोलॉजी , योगेश मौर्य एमएससी जेनेटिक एंड प्लांट ब्रीडिंग , अमृता कुमारी हॉर्टिकल्चर , उजाला मौर्या एमएससी प्लांट पैथोलॉजी , आकांक्षा उपाध्याय एलएलएम किशन विधि , नीतीश कुमार ओझा बीएएमएस , आयशा खान बीयूएमएस , विवेक शर्मा एमडी, सुधाकर मिश्रा एमडी रूप निदान एवं विकृति विज्ञान, महेंद्र सिंह एमएस सर्जरी , किरण सिंह एस आयुर्वेद प्रस्तुति एवं स्त्री रोग , पूनम जोशी एमडी जनरल मेडिसिन, संजय कुमार एचडी रोग निदान एवं विकृति विज्ञान, संतोष कुमार , अनिता कुशवाहा एमएस आयुर्वेद प्रस्तुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, जागृति मिश्रा बीएससी नर्सिंग, वैशाली दुबे बीडीएस मे मेडल मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें