वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई बाइक के परखचे उड़े
वाराणसी-इलाहाबाद रेल मार्ग पर बुधवार की शाम वंदे भारत एक्सप्रेस से बाइक टकराने के बाद कई टुकड़ों में बंट गई। ट्रेन भी कुछ दूर जाने के बाद रुक गई और करीब 13 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे पुलिस ने चालक के...
वाराणसी-इलाहाबाद रेल मार्ग पर बुधवार की शाम वंदे भारत एक्सप्रेस से बाइक टकराने के बाद कई टुकड़ों में बंट गई। ट्रेन भी कुछ दूर जाने के बाद रुक गई और करीब 13 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइक को कब्जे में ले लिया है। हादसा ट्रेन के वाराणसी से नई दिल्ली लौटते समय हुआ।
जंघई और बरियारामपुर स्टेशन के बीच बुधवार की शाम चार बजे एक युवक अपनी सुजुकी बाइक पगडंडियों के रास्ते रेलवे ट्रैक पार कराने की कोशिश कर रहा था। इससे पहले कि वह ट्रैक को पार कर पाता, तेज रफ्तार वंदे भारत आ पहुंची। ट्रेन को सामने देख युवक के होश उड़ गए। बाइक को ट्रैक पर ही छोड़ युवक पीछे कूद गया। ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखचे उड़ गये। ट्रेन भी करीब छह किलोमीटर आगे बरियारामपुर स्टेशन पर पहुंचकर रुक गई। घटना की जानकारी मिलने पर वहां के स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना जंघई स्टेशन अधीक्षक को दी। लगभग 13 मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी रही और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शाम 4 बजकर 14 मिनट पर इलाहाबाद के लिए रवाना हुई।
स्टेशन मास्टर के मेमो पर आरपीएफ एएसआई जयराम मीना मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार की तलाश की जा रही है। बाइक के परखचे उड़ने से नम्बर भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इससे फिलहाल पुलिस यह भी नहीं बता पा रही कि बाइक कहां की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।