जौनपुर में टीका खत्म, सैकड़ों लोग निराश होकर लौटे
जौनपुर। निज संवाददाता बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए टीका लगवाने के लिए प्रतिदिन...
जौनपुर। निज संवाददाता
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए टीका लगवाने के लिए प्रतिदिन लोगों की केंद्रों पर भीड़ जुट रही है। दस दिन पहले तक दो से तीन हजार लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंचते थे। अब करीब पांच दिनों से इनकी संख्या पांच से छह हजार हो गई है। यही कारण है कि गुरुवार की दोपहर तक जिला अस्पताल, महिला अस्पताल सहित कई केंद्रों पर टीका खत्म हो गया। ऐसे में सैकड़ो लोगों को मायूस होकर जाना पड़ा। शुक्रवार को भी जानकारी के अभाव में टीका लगवाने के लिए सैकड़ों लोग केंद्रों पर पहुंच गए। ऐसे करीब पांच लोगों को शुक्रवार की सुबह जिला महिला पुरुष अस्पताल व लीलावती अस्पताल से मायूस होकर स्वास्थ विभाग को कोसते हुए गए। जिले में 94 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण होता है लेकिन टीके के अभाव में शुक्रवार को मात्र तीन स्वास्थ्य इकाइयों पर टीकाकरण हुआ।
जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन वार्ड में बंद था ताला
पौने दो बजे जिला पुरुष अस्पताल के वैक्सीनेशन वार्ड में ताला बंद था। कोई कुछ बताने वाला नहीं था। लाभार्थी इधर-उधर भटकने के वापस हो रहे थे। अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया कि जब टीका नहीं है तो फिर वार्ड खोलकर या स्टाफ बैठाकर क्या करेंगे। टीका कब आएगा या कब से वैक्सीनेशन शुरू होगा यह बताने के लिए वहां कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। निराश होकर लोगों को लौटना पड़ता था।
महिला अस्पताल के वैक्सीनेशन वार्ड में ड्यूटी दे रहे थे स्टाफ
जिला महिला चिकित्सालय के वैक्सीनेशन वार्ड में स्टाफ थे। वैक्सीनेशन कक्ष में बैठी एएनएम रूक्मिणी देवी, रीता, अरुण मौर्य व सौरभ नगर कोतवाली क्षेत्र के ईशापुर मोहल्ले से वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंची सावित्री साहू को बताया गया कि टीका समाप्त हो गया है। सोमवार तक आ जाएगी। वैक्सीनेशन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलता है। यही वजह था कि दो बजे के बाद भी जानकारी के अभाव में लाभार्थी आते रहे।
तीन ग्रामीण स्वास्थ केन्द्रों पर लगा टीका
जौनपुर। जिले के तीन स्वास्थ केन्द्रों पर शुक्रवार को 260 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 251 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के थे। 154 लोग 45 से 60 वर्ष की उम्र के थे। 97 लोग 60 वर्ष से ऊपर के थे। नौ लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी। यह टीका सुजानगंज, महराजगंज और शाहगंज स्वास्थ्य इकाइयों पर लगा है।
ढाई से तीन सौ लगता रहा टीका
जौनपुर। कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत में डर वश भले ही कम मात्र में वैक्सीन लगी। लेकिन जागरूकता के चलते इसकी संख्या बढ़ती गयी। जिला महिला व पुरुष अस्पताल में वैक्सीन समाप्त होने के ठीक एक दिन पहले ढाई से तीन सौ प्रतिदिन वैक्सीन लगती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।