Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsUttar Pradesh Board Exams Begin Preparations and Allegations of Irregularities

तैयारी पूरी, कल से शुरू होगी 2018 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा

Jaunpur News - फोटो--11 ध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन और डीआईओएस ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा केंद्रों

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 Feb 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
तैयारी पूरी, कल से शुरू होगी 2018 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा

जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन और डीआईओएस ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्रों को भेज दिया गया है। डबल लॉक आलमारी में रखे गए प्रश्नपत्रों की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। डबल लॉक आलमारी में रखे गए प्रश्नपत्र की चाभी संबंधित थानाध्यक्षों के पास रहेगी। शनिवार को परीक्षा केंद्र पर डेस्क स्लिप लगाने का कार्य चल रहा था। यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। 218 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 74 हजार 938 और इंटरमीडिएट के 80 हजार 164 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहले दिन सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का सुबह साढ़े आठ से पौने 12 बजे तक हिन्दी और प्रारंभिक हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। डीआईओएस राकेश कुमार ने बोर्ड परीक्षार्थियों को सुझाव दिया है कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षार्थी केंद्र पर मोबाइल लेकर न जाएं। किसी प्रकार की पाठ्य सामाग्री, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रानिक डिवाइस न लेकर जाएं। जांच के बाद सब जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्र से एक किमी की परिधि में कोई फोटोस्टेट, स्कैनर, प्रिंटर की दुकान नहीं खुलनी चाहिए। माध्यमिक शिक्षा विभाग से लगाए गए कक्ष निरीक्षक अपनी आईडी के साथ रहेंगे। इसी तरह बेसिक शिक्षा विभाग से लगाए गए कक्ष निरीक्षक अपने आईडी कार्ड के साथ तैनात रहेंगे। इसके अलावा स्टैटिक, सेक्टर, जोनल व सचल दल व बाहृा केंद्र व्यवस्थापक भी अपनी-अपनी आईडी के साथ रहेंगे। डीआईओएस ने बताया कि प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया जा चुका है कि समय से पहले डेस्क स्लिप चस्पा कर लें। इसके अलावा प्रकाश, पानी, शौचालय, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जा चुका है। एसपी की ओर से सभी केंद्रों पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी। जलालपुर के बयालसी इंटर कालेज के अलावा अन्य केंद्रों पर डेस्क स्लिप चस्पा कर दी गई है।

बोर्ड परीक्षा ड्यूटी प्रक्रिया में धांधली का आरोप

जौनपुर। करंजाकला ब्लाक पर बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी लगाने को लेकर शिक्षकों ने धांधली का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बीईओ कार्यालय करंजाकला में कंपोजिट विद्यालय नरौली में तैनात सहायक अध्यापक लक्ष्मण पाठक ने करंजाकला एआरपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी हर वर्ष लगा दी जाती है। कुछ चयनित अध्यापकों को का ही बार-बार बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी लगाई जाती है। इसमें कोई रोस्टर व्यवस्था का पालन नहीं किया जाता है। बीईओ इस मामले पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं। एआरपी कभी कार्यालय में मिलते हैं तो नियमावली समझाते हुए दुर्व्यवहार करते हैं। अपना कार्य छोड़कर क्लर्क, चपरासी व अन्य कार्य में लगे रहते हैं। चहेतों की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नहीं लगते हैं। शिक्षक नीतू पाठक ने भी एआरपी पर आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें