Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरUP Police Constable Recruitment Exam 6541 Candidates Absent 3 Caught for Fraud

अंदर पेज के लिए:: सिपाही भर्ती: 34 केंद्रों पर 6541 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जौनपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को 6541 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तीन परीक्षार्थी फर्जीवाड़े में पकड़े गए। गणित के सवाल आसान थे लेकिन रीजनिंग के सवाल उलझाऊ थे। पुलिस ने कड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 31 Aug 2024 01:15 AM
share Share

जौनपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को दोनों पालियों में कुल 6541 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान कुल तीन परीक्षार्थियों को फर्जीवाड़े में पकड़ा गया। इसमें एक साल्वर और दो जन्मतिथि में परिवर्तन करके परीक्षा देते पकड़े गए। सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए थे। अब तक की परीक्षा में कुल सात आरोपी पकड़े जा चुके हैं। जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को पहली पाली में 14 हजार 184 अभ्यर्थियों को परीक्षा देना था। लेकिन 3332 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा में भी 14184 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जिसमें से 3209 अनुपस्थिति रहे और 10975 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा के दौरान शहर में काफी भीड़ हो गयी थी। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम जगह जगह चेकिंग में जुटी रही। राजकीय पालीटेक्निक कालेज जगदीशपुर में पुलिस परीक्षा केंद्र का एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर नकलविहीन परीक्षा के लिये दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को भी निर्देश दिया। इसके साथ ही कंट्रोल रूम, केंद्र के कंट्रोल रूम कुल मिलाकर तीन स्तर पर कैमरे से निगरानी की गई।

गणित रही आसान, रीजनिंग के सवालों ने उलझाया

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान तो थोड़ा तनाव भी दिखा। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि गणित के सवाल तो ठीक थे, लेकिन रीजनिंग के सवाल ज्यादा उलझाऊ थे। बलिया के फेफना से परीक्षा देने के लिए जौनपुर शहर के टीडी इंटर कॉलेज में आए अरविंद कुमार ने बताया कि पहले रीजनिंग का सवाल हल करने के चक्कर में कुछ सवाल छूट गए। इसी तरह सुल्तानपुर निवासी सुरेश कुमार और अंकित ने भी गणित के सवालों को आसान बताया। कहा कि अन्य विषय के सवाल औसत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें