Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsUP Board Pre-Board Exams Scheduled from January 11 to 21 2024

डेढ़ लाख से अधिक छात्रों की आज से शुरू होगी प्री-बोर्ड परीक्षा

Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 11 Jan 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षा 11 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगी। यह परीक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य कराएंगे। परीक्षा यूपी बोर्ड परीक्षा की तरह होती है। बशर्ते इस परीक्षा को कराने का उद्देश्य है कि छात्र, छात्राएं मुख्य परीक्षा के लिए कितना तैयार हैं यह परखना होता है। यदि कोई भी छात्र, छात्रा किसी भी विषय में कमजोर हैं तो उनके लिए अलग से कक्षाएं चलाकर उन्हें उस विषय में मजबूत बनाना है। ताकि छात्र, छात्राएं यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा आसानी से दे सकें। प्री-बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर एक लाख 52 हजार 100 छात्र, छात्राएं शामिल होंगे।

डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा कराने के लिए सभी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर दिया गया था। प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जो समय सीमा है वही समय इस परीक्षा में होगा। ताकि यूपी बोर्ड परीक्षा भी इसी समय सीमा के अंदर अपने सभी प्रश्नों को हल कर सकें। मालूम हो कि यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा की तिथि 24 फरवरी पहले से ही घोषित की जा चुकी है जो 12 मार्च तक चलेंगी। इसके लिए जनपद में 218 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 97 एडेड, तीन जीजीआईसी व 118 वित्तविहीन परीक्षा केंद्र हैं। जिसमें इसमें हाईस्कूल के 74 हजार 838 छात्र, छात्राएं शामिल होंगे। इंटरमीडिएट के 77 हजार 262 छात्र, छात्राएं पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें