Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsUP Board Exams Preparation Security and Logistics in Place for Smooth Conduct

शिया कालेज के कोठार से केंद्र पर भेजे गए प्रश्नपत्र

Jaunpur News - शिया कालेज के कोठार से केंद्र पर भेजे गए प्रश्नपत्रतैनाती 0 डीआईओएस व विभाग के स्टाफ कर रहे निगरानी फोटो-03 जौनपुर, संवाददाता यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 Feb 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
शिया कालेज के कोठार से केंद्र पर भेजे गए प्रश्नपत्र

जौनपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में मात्र दो दिन का बचा है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग सभी तैयारियां पूरी कर लिया है। शिया कॉलेज के कोठार से शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। प्रश्नपत्र को केंद्र तक पहुंचाने के लिए 20 बसें लगाई गई हैं। प्रत्येक बस पर दो-दो पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। प्रश्नपत्रों का बंडल किस-किस केंद्र पर किस बस द्वारा रवाना किया जाएगा। इसका डीआईओएस निरीक्षण करते रहे। शिया कालेज में शुक्रवार की पूर्वाहृन 11 बजे कई केंद्रों पर प्रश्नपत्र ले जाने के लिए जिम्मेदार आए हुए थे। सुरक्षा के लिए दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। देरशाम तक दस बसों से लगभग 150 सौ परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजे जा चुके हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होगी। इसके लिए जनपद में 218 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल के 74 हजार 938 और इंटरमीडिएट के 80 हजार 164 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में प्रयुक्त होने वाली कापियां पहले ही केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र पर डबल लाक वाली चार आलमारियों में रखा जाएगा। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित थानाध्यक्षों की होगी। परीक्षा में सात हजार 813 के लगभग कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। छह तहसील में छह जोनल मजिस्ट्रेट व छह सचल दल भ्रमण करते रहेंगे। इसके अलावा 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी परीक्षा की निगरानी करते रहेंगे। 13 अतिसंवेदनशील व 24 संवेदनशील केंद्रों पर कड़ी निगरानी रहेगी।

परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजने की प्रक्रिया जारी है। केंद्र व्यवस्थापक प्रश्नपत्र रिसीव कर रहे हैं। केंद्र व्यवस्थापक प्रश्नपत्र को डबल लाक आलमारी में रखें। सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे चालू रहना चाहिए।

राकेश कुमार, डीआईओएस, जौनपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें