अपने ही विद्यालय में परीक्षार्थी देंगे प्रयोगात्मक परीक्षा
Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की मुख्य परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। 218
जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की मुख्य परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। 218 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल और इंटर के डेढ़ लाख से अधिक छात्र, छात्राएं शामिल होंगे। इसके पहले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा करायी जानी है। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से डीआईओएस को पत्र जारी हो गया है। इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा द्वितीय चरण में एक से आठ फरवरी के बीच होनी है। छात्र, छात्राओं को राहत भरी खबर यह है कि जो छात्र, छात्राएं जहां पढ़ रहा है, उसी विद्यालय में प्रयोगिक परीक्षा भी देनी होगी। इसके अलावा हाईस्कूल के छात्र, छात्राओं का मूल्यांकन व इंटर खेल व शारीरिक शिक्षा का प्राप्तांक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।
यूपी बोर्ड के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं उन्हीं विद्यालयों पर संपन्न होगी, जहां वह पढ़ रहे हैं। विद्यालयों में प्रयोगशाला, आवश्यक उपकरण और सामग्री की उपलब्धता के साथ ही सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहने चाहिए। प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान परीक्षक को अपने साथ आधार कार्ड अथवा मान्य पहचान-पत्र विद्यालय में लाना जरूरी है। परीक्षक के पहचान-पत्र की छायाप्रति विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिलेख के रूप में अपने पास सुरक्षित रखेंगे। विद्यालयों द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षाएं अनिवार्य रूप से वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न करायी जायेगी। जिसकी रिकार्डिंग सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने पास सुरक्षित रखेंगे। जरुरत पड़ने पर परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा (आन्तरिक मूल्यांकन) के प्राप्तांक तथा नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा के ग्रेड तथा इण्टरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांकों को परिषद की वेबसाइट अपलोड करेंगे।
प्रायोगात्मक परीक्षा से सम्बंधित पत्र सभी विद्यालयों को प्रेषित कर दिया गया है। परीक्षा पूरी शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी करायी जाएगी। प्राप्तांकों को अपलोड किए जाने के लिए 10 जनवरी से वेबसाइट क्रियाशील है। प्राप्तांक अपलोड न होने या छूट जाने की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित प्रधानाचार्य की होगी।
राकेश कुमार, डीआईओएस, जौनपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।