यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की कवायद शुरू
0 डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को दिया सख्त निर्देश वायद शुरू हो गई है। बीते दिनों विशेष सचिव का पत्र डीआईओएस के पास आया। जिसमें आनलाइन केंद्र निर्धा
जौनपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के केंद्र निर्धारण को लेकर कवायद शुरू हो गई है। बीते दिनों विशेष सचिव का पत्र डीआईओएस के पास आया। जिसमें आनलाइन केंद्र निर्धारण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने का सख्त निर्देश दिया गया है। संज्ञान में लेते हुए डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को भी निर्देश जारी कर दिया है। ताकि यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
डीआईओएस राकेश कुमार ने प्रधानाचार्यों से कहा कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया से किया जाएगा। सुविधा, संसाधन व आधारभूत सुविधाओं को परिषद की वेबसाइट पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अपलोड करेंगे। वर्ष 2024 में जो भी आधारभूत सूचनाएं अपलोड किया गया था। यदि उसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ तो उसमें अपडेशन की कार्यवाही न की जाए। परिवर्तन है तो वह विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। डीबीआर एवं स्ट्रांग रूम में उच्च गुणवत्ता युक्त नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की व्यवस्था की जांच व डीबीआर का नाम, यूजर आईडी, पासवर्ड आदि की सूचना अपडेट करायी जाए।
जनपद में 666 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं। इसमें 150 एडेड, 32 राजकीय व 483 वित्तविहीन विद्यालय हैं। पिछली बार 641 विद्यालयों में से 239 विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें जिसमें इंटरमीडिएट के 77 हजार 219 व हाईस्कूल के 84 हजार 570 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पटल सहायक विजय शंकर के अनुसार 25 सितम्बर तक परीक्षार्थियों के पंजीयन की अंतिम तिथि थी। इसके बाद अपडेट होगा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कितने परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।