Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरUP Board Exam 2025 Dates Announced Amidst Center Objections

समय सीमा में नहीं हो सका आपत्तियों का निस्तारण

जौनपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथि जारी हो चुकी है। जिले में रीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र से आपत्ति भ

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 25 Nov 2024 12:14 AM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथि जारी हो चुकी है। जिले में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र से आपत्ति भी मांगा गया। जिसका निस्तारण 23 नवम्बर तक होना था। लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी आपत्तियों का निस्तारण नहीं हो सका। इसको लेकर परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापकों में सशंय बना हुआ है कि उनके आपत्तियों का निस्तारण होगा या नहीं। विभाग के अनुसार आपत्तियों में परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाना, परीक्षा केंद्र न बनाने जैसी आपत्तियां आयी हैं। बोर्ड ने 24 फरवरी से परीक्षा कराने का एलान कर दिया है। जनपद में इसके लिए 206 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को लेकर बोर्ड की ओर से 14 नवम्बर तक आपत्ति मांगा था। जिसका निस्तारण 23 नवम्बर तक होना था। लेकिन समय सीमा के बाद भी आपत्तियों का निस्तारण नहीं हो सका। जबकि 258 आपत्तियां आयी। जिसमें से सिर्फ 216 आपत्ति का निस्तारण करना है। शेष 42 आपत्तियों पर कोई विचार विमर्श नहीं किया जाएगा। सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि शनिवार को डीएम व डीआईओएस के साथ मीटिंग हुई थी। जिसमें पता चला कि तहसीलों से एसडीएम की रिपोर्ट नहीं आयी है। जिसकी वजह से आपत्तियों के निस्तारण में लेट लतीफ हो रहा है। फिलहाल 25, 26 नवम्बर तक आपत्तियों का निस्तारण कर दिया जाएगा। मालूम हो कि वर्ष 2025 की यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 74 हजार 838 व इंटरमीडिएट के 77 हजार 262 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें