ट्रक के टक्कर से ट्रांसफार्मर गिरा, आपूर्ति बाधित
Jaunpur News - बदलापुर के पुरानी बाजार में एक अनियंत्रित ट्रक ने मस्जिद के पास स्थित 63 केवीए के ट्रांसफार्मर को गिरा दिया। ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रांसफार्मर की केबल भी टूट गई। घटना के बाद बिजली आपूर्ति ठप हो...
बदलापुर। कस्बा स्थित पुरानी बाजार में मंगलवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक के टक्कर से मस्जिद के बगल में रखा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर गिर गया। ट्रक चालक की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर में लगी केबल भी टूटकर गिर गई। संयोग ही था कि ट्रांसफार्मर के गिरते ही आपूर्ति ठप हो गई। सूचना मिलते ही अवर अभियंता अनीश कुमार मौके पर पहुंच गए, लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इस संबंध में जेई ने बताया कि सीमेंट की चादर लोड मिनी ट्रक को चालक गोदाम की तरफ ले जा रहा था। ऊपर से निकली केबल ट्रक में फंस गई। चालक ट्रक नहीं रोका जिसके चलते ट्रांसफार्मर भी गिर गया। ट्रक चालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।