जौनपुर में एंबुलेंस-बाइक की टक्कर में दो की मौत

जंघई क्षेत्र में रस्तीपुर चौराहे पर गुरुवार को एंबुलेंस और बाइक की टक्कर में युवक समेत दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे के शिकार दोनों व्यक्ति रिश्तेदार थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 29 Oct 2020 08:01 PM
share Share

जंघई क्षेत्र में रस्तीपुर चौराहे पर गुरुवार को एंबुलेंस और बाइक की टक्कर में युवक समेत दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे के शिकार दोनों व्यक्ति रिश्तेदार थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इस बीच, सरायममरेज (प्रयागराज) थाने की पुलिस, एसडीएम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाकर चक्काजाम समाप्त कराया।

सिंधौरा गांव निवासी 53 वर्षीय जयप्रकाश गौतम अपने साढू के पुत्र 23 वर्षीय अजीत कुमार निवासी मीरगंज (जौनपुर) को बस पर बैठाने के लिए रस्तीपुर चौराहे पर पहुंचे थे कि जंघई की ओर से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे मौके पर उनकी मौत हो गई। उधर, एंबुलेंस चालक बेकाबू होकर नीम के पेड़ में टकरा गया। हादसे में अजीत कुमार की भी मौत होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जंघई-रस्तीपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सरायममरेज (प्रयागराज) के थाना प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की। बावजूद इसके लोग मृतकों के परिजनों में एक को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने रस्तीपुर चौराहे पर गोला डिवाइडर बनाने की भी मांग की। वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। वे जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे।

हंडिया के एसडीएम सुभाष यादव व सीओ अशोक कुमार शुक्ल मौके पर पहुंच। एसडीएम ने मृतकों के परिजनों में एक को सरकारी नौकरी, आवास तथा पांच लाख का किसान बीमा और रस्तीपुर चौराहे पर गोल डिवाइडर बनवाने का आश्वासन दिया। लगभग चार घंटे बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें