केराकत व जंघई में ट्रेन से कटकर दो की मौत
जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। केराकत में मरने वाले अधेड़ की जेब से एक पर्ची मिली। जिस पर नाम लिखा था। लेकिन यह तय नहीं हो पाया कि वह उसी का नाम है...
जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। केराकत में मरने वाले अधेड़ की जेब से एक पर्ची मिली। जिस पर नाम लिखा था। लेकिन यह तय नहीं हो पाया कि वह उसी का नाम है या फिर किसी की दवा लेकर जा रहा था। जंघई व केराकत में मरने वालों के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
हिंस जंघई के अनुसार बुधवार की सुबह जंघई रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि होम सिग्नल के समीप विद्युत पोल संख्या 8/2 के पास एक अधेड़ का शव रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ पड़ा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन शव सिन्धौरा गांव के समीप होने के कारण अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात करते हुए वापस चली आई। सूचना सरायममरेज पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया , जिसकी पहचान सरायममरेज थाना क्षेत्र के सिन्धौरा निवासी 60 वर्षीय जिलेदार सिंह पुत्र स्व. मुन्नीलाल सिंह के रूप में हुई। ट्रेन से कटने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि वह शौच के लिए गया होगा और अंधेरे में किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। हिंस केराकत के अनुसार स्थानीय थाना के छितौना गांव के पास रेलवे क्रासिंग पर एक अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव क्षत विक्षत होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
देखने से उसकी उम्र 50-55 की लग रही थी। वह धारीदार आसमानी रंग का टी शर्ट सफेद स्वेटर और पीले रंग का जांघिया पहने था। उसकी शर्ट की जेब से केराकत सामुदायिक अस्पताल की पर्ची मिली है जिस पर नाम के कालम में हरिनाथ लिखा था।
मामले की छानबीन कर रहे कोतवाली के एसआई अजय कुमार शर्मा ने बताया कि पहनावा से लग रहा है कि मृतक आस पास के ही किसी गांव का होगा। उन्होंने बताया कि नरहन, सरायबीरू, छितौना आदि गांवों के ग्राम प्रधानों को सूचित किया गया है।
कुछ लोगों ने शव को देखा भी लेकिन कोई पहचान नहीं पा रहा है। शव का सिर पूरी तरह से खत्म हो जाने से पहचानने में कठिनाई हो रही है। जान पड़ता है कि ट्रेन उसके सिर पर से ही गुजरी है। मृतक पैदल था। और घटना स्थल पर रेलवे पटरी के दोनों ओर गहरी खाई थी। आशंका जताई जा रही है कि वह केराकत बाजार से दवा लेकर रेलवे की पटरी से होकर ही जा रहा होगा तभी सामने से ट्रेन आ गई होगी और वह बचकर किनारे होने के चक्कर में फिसल गया होगा और सिर पटरी पर गिरा होगा। जिससे उसकी मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।