दो दिनों की बारिश से त्रस्त हो गया आम जनजीवन, खेत-खलिहान, सब्जी मंडी तथा सड़क किनारे जमा है पानी
जौनपुर। संवाददाता दो दिनों से हो रही बारिश से आम जनजीवन त्रस्त हो गया है।
जौनपुर। संवाददाता
दो दिनों से हो रही बारिश से आम जनजीवन त्रस्त हो गया है। रुक रुककर 21-22 घंटे में 33 मिली मीटर बारिश होने से खेत-खलिहान, बाग-बगीचों, सब्जी मंडियों के अलावा सड़कों के किनारे पानी जमा हो गया है। धूप नहीं होने से गीले कपड़ों से दुर्गन्ध उठने लगी है। कीचड़ फैल जाने से ग्रामीण इलाके की सड़कें व रास्ते चलने काबिल नहीं रह गए हैं। अब धूप होने के बाद ही इन सभी परेशानियों से राहत मिल सकेगी। लगातार बारिश से पशुओं और पशुपालकों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है।
ताउते तूफान के प्रभाव से हुई बारिश से तापमान गिरने से लोगों को गर्मी व उमस के काफी राहत मिली है। कूलर एसी बन्द करके लोग पंखा चलाकर सोने लगे हैं। सिकरारा क्षेत्र में बारिश से ईट भट्ठों पर पाथी गई ईंटे गल जाने से भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा के मौसम वैज्ञानिक पंकज जायसवाल ने बताया है कि ताउते तूफान का असर शुक्रवार तक रहेगा। फिर मौसम साफ हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।