Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTwo children going to Jaunpur for drugs died due to truck accident

जौनपुर में दवा लेने जा रहे दो बच्चों की ट्रक के धक्के से मौत

Jaunpur News - जमालापुर क्षेत्र में सोमवार को संजय नगर के पास जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर ट्रक के धक्के से दो बच्चों की मौत हो गयी। हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बच्चे उसके साथ दवा लेने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 2 Nov 2020 06:31 PM
share Share
Follow Us on

जमालापुर क्षेत्र में सोमवार को संजय नगर के पास जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर ट्रक के धक्के से दो बच्चों की मौत हो गयी। हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बच्चे उसके साथ दवा लेने जा रहे थे। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।

रामपुर क्षेत्र में रायपुर गांव निवासी 20 वर्षीय शिवप्रकाश के साथ आदर्श (09) व 15 वर्षीय साहिल बाइक से दवा लेने संजय नगर औरा जा रहे थे। जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। ट्रक की चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में शिवप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। वे उच्चाधिकारी के मौके पर आने की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स के साथ जमालापुर चौकी इंचार्ज ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाकर चक्काजाम समाप्त किया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें