Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरTribute to Martyr Jilajit Yadav on His Death Anniversary in Jafrabad

देश पर शहीद होने वाला सदैव अमर हो जाता है: जगदीश नारायण

फोटो 0112 अगस्त के दिन आजादी के लड़ाई के बाद एक जांबाज के शहादत का दिन बन गया। शहीद के लिए जो हम लोगों ने किया वो तो हुआ है। लेकिन शहीदों के लिए अभी और

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 12 Aug 2024 11:54 PM
share Share

जफराबाद,हिन्दुस्तान संवाद। भारत मां की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाला शहीद कभी मरता नहीं है। वह अमर हो जाता है। यह बातें सोमवार को सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के इजरी गांव निवासी शहीद जिलाजीत यादव के शहादत दिवस पर जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने कही। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त के दिन आजादी के लड़ाई के बाद एक जांबाज के शहादत का दिन बन गया। शहीद के लिए जो हम लोगों ने किया वो तो हुआ है। लेकिन शहीदों के लिए अभी और कुछ होना चाहिए। केराकत विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि हमें शहीद परिवार के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। शहीद ही हमे और हमारे देश के युवावों के प्रेरणा स्रोत हैं। कार्यक्रम को सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, डॉ. अवधनाथ पाल, रत्नाकर चौबे,अशोक यादव ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के आरंभ में शहीद जिलाजीत की पत्नी पूनम यादव, पुत्र जीवांश यादव, मां उर्मिला यादव ने मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। सेना के रिटायर्ड जवानों की टीम ने भी आकर विशेष परेड कर नमन किया। अध्यक्षता नंदलाल यादव, संचालन राजेंद्र यादव टाइगर ने किया। सरस्वती निकेतन इंटर कालेज के रैली निकालकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अमरबहादुर यादव,अशोक यादव,पोल्हन मौर्य,मनोज कुमार यादव,दिनेश यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें