सीताराम की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने किया याद
Jaunpur News - महराजगंज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य स्व. सीताराम यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने उनके सामाजिक न्याय की लड़ाई में योगदान...

महराजगंज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे स्व. सीताराम यादव की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव रमदेईया कोल्हुआ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि सीताराम यादव हमारे नेता मुलायम सिंह यादव के साथ परछाई की तरह जीवनभर रहे और सामाजिक न्याय की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि समाजवाद का बुनियादी सिद्धांत यही है कि जब अंतिम पंक्ति का व्यक्ति सशक्त होगा, तभी देश और समाज मजबूत होगा।विधायक पंकज पटेल ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनका सादगी भरा जीवन और मार्गदर्शन आज भी सभी के लिए प्रेरणादायक है।
पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि सीताराम यादव ईमानदार और कर्मठ समाजवादी थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि समाज की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। श्रद्धांजलि सभा में विधायक पंकज पटेल,पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर,सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, विवेक रंजन,राम उजागिर यादव,नन्हकू राम यादव , कैलाश नाथ यादव, धर्मराज यादव, आरडी यादव, अर्जुन राम यादव, डॉ. सुभाष यादव, श्री चंद्रभान यादव, महेंद्र यादव, रमापति यादव, सूर्यनाथ यादव, गुरु प्रसाद, डॉ. महावीर यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता स्वामी परमहंस महाराजगंज जी ने की, संचालन डॉ. लाल रत्नाकर ने किया और संयोजन अजय यादव ने किया, जिन्होंने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।