प्रशिक्षण के बाद प्रवक्ताओं को दिया गया प्रमाणपत्र
Jaunpur News - फोटो--15को उपचारात्मक शिक्षण एवं अन्य बिंदुओं पर राजकीय तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अंग्रेजी तथा गणित विषय के प्रवक्ताओ का पांच दिवसीय प
जौनपुर, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को उपचारात्मक शिक्षण एवं अन्य बिंदुओं पर राजकीय तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अंग्रेजी तथा गणित विषय के प्रवक्ताओ का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रवक्ताओं को प्रमाणपत्र देकर उत्साहित किया गया। गणित विषय में प्रशिक्षक डायट प्रवक्ता दुर्गेश यादव, शिक्षक राहुल सरोज तथा अंग्रेजी विषय में डायट प्रवक्ता मंजूलता, प्रवक्ता रूमाना अफरोज, शशि राव ने प्रशिक्षण दिया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, सह वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने संबोधित किया। इस मौके पर आदर्श वर्मा, नितीश सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।