प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास प्लस का सर्वे शुरू
Jaunpur News - 0 आवास योजना के पात्र किसी भी दशा में न छूटने पाए: बीडीओशुक्रवार से सर्वे शुरू कर दिया जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास प्लस सर्वेक्षण में ऐसे लाभार्थि
रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ रेनू चौधरी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2024 सर्वेक्षण को लेकर आधारभूत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बीडीओ ने ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक व रोजगार सेवक से कहा कि शुक्रवार से सर्वे शुरू कर दिया जाए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास प्लस सर्वेक्षण में ऐसे लाभार्थियों का चयन किया जाना है, जो आवास विहीन हों। किसी भी दशा में अपात्र व्यक्ति का चयन न करें। बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2018 आवास प्लस सर्वे के बाद ऐसे शिकायती पत्र मिले जिनमें आवास की मांग की गई थी। उस समय उन्हें पात्र पाया गया था। जबकि वर्ष 2018 के आवास प्लस में नाम न होने के कारण उन्हें आवास नहीं दिया जा सका। भविष्य में सर्वे के दौरान उनका नाम दर्ज करके आवास का लाभ प्रदान किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव की यह जिम्मेदारी है कि सर्वे के दौरान ऐसे परिवारों का सर्वे अनिवार्य रूप से किया जाए। जिन शिकायती पत्रों की आख्या पात्र परिवार के रूप में ग्राम पंचायत सचिव या सेक्टर प्रभारी द्वारा दी गई है। ऐसे परिवारों का रजिस्टर ग्राम पंचायतवार अनिवार्य रूप से तैयार होना चाहिए। सर्वे भी अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। साथ ही उस समय ऐसे पात्र पाए गए परिवारों का रजिस्टर ग्राम पंचायत स्तर पर अवश्य तैयार किया जाए। इसकी सूची सर्वेयर को ग्राम पंचायतवार अनिवार्य रूप से दिया जाए। सर्वे में ऐसे परिवारों का सर्वे अवश्य करें। यदि वह पात्रता की श्रेणी में वर्तमान में एक्जिस्ट कर रहे हैं, तो उनका सर्वे अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। इस मौके पर एडीओ पंचायत त्रिभुवन सिंह यादव, एडीओ कोऑपरेटिव रत्नेश सिंह, ग्राम प्रधान आशीष सिंह मुन्ना, शिवशंकर सिंह, राजकुमार सिंह, सुधीर वर्मा, वीरेन्द्र यादव, आशीष दुबे, विमल दुबे सहित ग्राम प्रधान और सचिव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।