Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Road Accidents in Mungra Badshahpur Claim Two Lives and Injure Others

सड़क हादसे में युवक समेत दो की मौत

Jaunpur News - 0 घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम न संवाद। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रविवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में युवक समेत दो लोगों की

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 10 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रविवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर मधुपुर गांव के पास रविवार की रात करीब दस बजे पेट्रोल पंप के पास एक बाइक चालक को अज्ञात वाहन से धक्का लग गया। हादसे में मधुपुर गांव निवासी 43 वर्षीय गोरेलाल सरोज की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। वह मछली का व्यापार करता था। दूसरी घटना जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर इटहरा बार्डर के पास हुई। जिसमें पेट्रोल पंप से नौकरी करके अपने घर जा रहा बाइक चालक 24 वर्षीय कमलेश यादव पुत्र फूलचंद यादव निवासी पचहटियां खुर्द, थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ भी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे पड़ा रहा। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि दो युवकों की जान चली गई। उनके परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

सड़क हादसे में दो घायल

जलालपुर। थाना क्षेत्र के समहट बाबा मंदिर के समीप सोमवार को सुबह करीब 8 बजे हाइवे क्रास करते समय युवक मोपेड की चपेट में आ गया। दो लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। बीबनमऊ गांव निवासी 30वर्षीय उदयप्रताप राव उर्फ पोपट हाइवे क्रॉस कर रहा था तभी दुल्लीपुर कचगांव निवासी 32 वर्षीय आकाश मोपेड से जलालपुर सब्जी मंडी जा रहा था। रास्ते में टक्कर होने के कारण दोनों युवक घायल हो गए।आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी रेहटी भेजा। जहां आकाश इलाज कराकर घर चला गया। चिकित्सकों ने उदय प्रताप को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें