Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Road Accidents in Badlapur Claim 11 Lives on Lucknow-Varanasi Highway

ट्रेलर और अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज

Jaunpur News - ट्रेलर और अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्जसरोखनपुर गांव स्थित लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर बुधवार की देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 Feb 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर और अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर गांव स्थित लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर बुधवार की देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी। इन दोनों घटनाओं में पुलिस ने ट्रेलर तथा एक अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद अफरा तफरी मची रही। पंचनामा को लेकर तहसीलदार और थाना प्रभारी बदलापुर के बीच बहस भी हुई। यहां पंचनामा भरने के दौरान पुलिस कर्मी ने मृतक के एक परिजन को बदलापुर थाने जाकर तहरीर देने के लिए कहा, जिसपर तहसीलदार ने नाराजगी जताते हुए व्हाट्सएप से तहरीर भिजवाया। बुधवार की रात एक घंटे के अंतराल पर दो भीषण सड़क हादसे हुए थे। जिसमें एसयूवी सवार सात तो बस में सवार चार दर्शनार्थियों की मौत हो गयी थी। अब भी सूमो सवार दो घायलों का ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार चल रहा है। जबकि बस सवार चार घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उधर, पुलिस ने कालिका प्रसाद निवासी मादीपुर थाना पंजाबी बाग, पश्चिमी दिल्ली की तहरीर पर ट्रेलर तथा एसयूवी सवार मृतक के परिजन दिनेश यादव निवासी चुरचू थाना बड़कागांव जनपद हजारीबाग, झारखंड की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें