Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Road Accident in Kodha Village 50-Year-Old Man Killed by Car

कार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

Jaunpur News - मछलीशहर के कोढ़ा गांव के पास एक कार ने सड़क पार कर रहे 50 वर्षीय जय प्रकाश बिंद को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जय प्रकाश सूरत में नौकरी करते थे और अपने गांव लौटे थे। कार सवार फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 4 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
कार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली क्षेत्र के कोढ़ा गांव के पास हाइवे पर कार सवार ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोढ़ा गांव निवासी 50 वर्षीय जय प्रकाश बिंद पुत्र राम पदारथ सूरत में कपड़े बनाने वाले लूम खाते में प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मंगलवार की सुबह सूरत से अपने गांव आए थे। बुधवार की देर शाम धूप कम होने के बाद जौनपुर रॉयबरेली हाइवे के दूसरी तरफ़ स्थित अपने खेत में गेहूं काटने गए थे। प्यास लगने पर वह हाईवे पार कर एक निजी विद्यालय में लगे हैंडपम्प पर पानी पीने गए थे। पानी पीकर वापस खेत में हाईवे पार कर आते समय कार की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक कार सवार लोग फरार हो गये। मौके पार पहुंचे परिजन उन्हें सीएचसी ले गए। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अगल-बगल के लोगों के अनुसार जय प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर कार सवार के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। मृतक जय प्रकाश बिंद दो भाइयों में बड़े थे। मृतक का इकलौता पुत्र दीपक सूरत से घर आने लिए ट्रेन पकड़ चुका है। मृतक ने चार पुत्रियों में दो का विवाह कर दिया है। जबकि अभी दो का विवाह होना बाकी है। मृतक की पत्नी शीला देवी घर पर अचेत पड़ी हुईं है।

मालगाड़ी से कटकर युवती की मौत

चंदवक। थाना क्षेत्र के पतरही चौकी अंर्तगत दुधौड़ा रेलवे स्टेशन के पास कोपा बिंद बस्ती निवासी बाबूलाल की 22 वर्षीय पुत्री शिम्पी सुबह साढ़े चार बजे लाइन पार करते समय औड़िहार से जौनपुर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र दत्त ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें