Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Drowning Incidents in Jaunpur Two Friends and a Student Lose Lives

नदी में नहाने गए तीन दोस्तो में दो की डूबने से मौत

Jaunpur News - फोटो 07, 08, 09 में सई नदी के गड़रहा घाट का मामला जौनपुर,संवाददाता। सिकरारा थाना क्षेत्र के गड़रहा घाट पर सई नदी में शनिवार को नहाने गए तीन दोस्तों

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
नदी में नहाने गए तीन दोस्तो में दो की डूबने से मौत

जौनपुर,संवाददाता। सिकरारा थाना क्षेत्र के गड़रहा घाट पर सई नदी में शनिवार को नहाने गए तीन दोस्तों में दो की डूबने से मौत हो गई। साथियों को डूबता देख तीसरा युवक शोर मचाकर लोगों को मौके पर बुलाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। करीब 30 मिनट की खोज के बाद दोनों का शव बाहर निकाला गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। रीठी गांव निवासी बुद्धु हलवाई का 18 वर्षीय पुत्र अभिनव हलवाई, रोजन अली का 19 वर्षीय पुत्र साहिल तथा 19 वर्षीय विशाल एक साथ क्रिकेट खेलने गया थे। खेल के बाद तीनों एक साथ शनिवार को 11 बजे सईं नदी में नहाने के लिए गड़रहा घाट पर पहुंच गए। नदी में उतरकर नहाते समय साहिल बीच धारा में चला गया और वहीं पर डूबने लगा। साथ में नहा रहे अभिनव ने देखा तो उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन बचाने के चक्कर में वह भी डूबने लगा। बाहर बैठे तीसरे दोस्त विशाल को समझते देर नहीं लगी कि दोनों दोस्त डूब रहे हैं। वह शोर मचाने लगा। शोर सुनकर आस-पास के लोग भागकर मौके पर पहुंच गए। लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद बक्शा के नौपेड़वा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर ले गए। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे बक्शा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने दोनों शव कब्जे में ले लिया। अभिनव अपने माता पिता का इकलौता संतान था। जैसे ही घर वालों को खबर लगी उनमें कोहराम मच गया।

नदी में डूबने से छात्र की मौत

केराकत। क्षेत्र के सिहौली गांव से होकर बहने वाली गोमती नदी में शनिवार को नहाते समय एक छात्र डूब गया। छात्र के मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव निवासी 15 वर्षीय अभिनव यादव उर्फ अत्ततू पुत्र प्रमोद यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ गोमती नदी में स्नान करने गया था। नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबते देख दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद अभिनव को नदी से बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अभिनव तीन भाइयों में सबसे छोटा था और क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें