Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Death of Pregnant Woman Sparks Anger and Hospital Vandalism in Jaunpur

प्रसूता की मौत से गुस्साए परिजन तोड़फोड़ करने पहुंचे अस्पताल

Jaunpur News - जौनपुर के बभनी मोहल्ला में एक विवाहिता की मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। 28 वर्षीय प्रमीला सोनकर की प्रसव के दौरान मौत हुई, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची मृत पैदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 16 Jan 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on

जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अराजी सुख्खीपुर “बभनी” मोहल्ला में एक महिला की बुधवार को मौत हो गई। विवाहिता की मौत से गुस्साए परिजन रसूलाबाद स्थित प्राइवेट अस्पताल में तोड़फोड़ करने पहुंच गए। जानकारी होने पर कई चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। तोड़फोड़ होने से रोक लिया। लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया। मोहल्ला निवासी निवासी दिलीप सोनकर की 28 वर्षीय पत्नी प्रमीला सोनकर नौ महीने पेट से थी। 18 अक्तूबर 2024 को प्रसव पीड़ा होने पर आनन फानन में उसके पति ने निकट रसूलाबाद स्थित एक हास्पिटल में भर्ती कराया। प्रमिला के पति का कहना है कि जिस समय वह अपनी पत्नी को दिशा हास्पिटल ले गया था। उस समय तक उसकी पत्नी बिल्कुल ठीक थी। लेकिन जैसे ही डाक्टर प्रमिला को प्रसव के लिए आपरेशन रूम में ले गए उसके बाद से ही वह अपना होश खो बैठी। पूरी तरह से मू्क्षिषत अवस्था में पहुँच गई। हास्पिटल के डाक्टर आशिष गौतम ने बताया कि प्रमिला का आपरेशन कर दिया गया। लेकिन बच्ची मृत पैदा हुई है। मृतका के परिजनों का कहना है कि जब प्रमिला को होश नहीं आया तो परिवार वालो ने कहा कि मेरे मरीज को होश क्यों नहीं आया। तब डॉक्टर ने प्रमिला को निजी एम्बुलेंस से नईगंज स्थित एक हास्पिटल में भर्ती कराया। लगभग दस दिनों तक प्रमिला का इलाज हास्पिटल में चला। लेकिन प्रमिला की हालत जस का तस बनी हुई थी। डाक्टर की सलाह पर परिजन उसे घर ले आए। बुधवार को मौत हो गयी। डाक्टर का कहना है कि मेरे यहां 3 महीना पहले आयी थी। परिवार का आरोप गलत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें