Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Death of 19-Year-Old Akash Kumar During Goa Trip Shocks Family

गोवा घूमने गए युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Jaunpur News - जंघई के जगदीशपुर गांव निवासी 19 वर्षीय आकाश कुमार की गोवा में अचानक मृत्यु हो गई। वह एक सप्ताह पहले छुट्टियों पर गया था। बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। मंगलवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 13 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
गोवा घूमने गए युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी और प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में तैनात शिक्षामित्र सरोजा देवी का इकलौता पुत्र गोवा में घूमने गया था। वहीं पर आकस्मिक मौत की जानकारी होने से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव लेकर घर चले आए। गांव निवासी रामशंकर बिंद का पुत्र 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार पिछले एक सप्ताह पूर्व घर से गोवा घूमने गया हुआ था। जहां अचानक बुखार होने पर किसी अस्पताल में पहुंचकर दवा लिया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। मंगलवार की सुबह उसकी गोवा में मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया हैं। बुधवार को गांव में शव पहुंचने पर आसपास सहित पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक आकाश इकलौता पुत्र था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें