Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरTragic Accidents and Festive Events Highlights from Sujanganj and Surrounding Areas

वाहन से दबकर किशोरी की मौत

वाहन से दबकर किशोरी की मौतबाहर नहा रही थी तभी उनके पड़ोसी महावीर यादव ने अपनी चार पहिया गाड़ी से उसे कुचल दिया। इससे मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक घनानं

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 23 Aug 2024 12:27 AM
share Share

सुजानगंज। क्षेत्र के रमदेइया गांव में चार पहिया वाहन से दबकर 13 वर्षीय सिंपल यादव पुत्री श्रीकृष्ण यादव की मौके पर मौत हो गई। रमदेइया निवासी कृष्णा यादव ने थाने में तहरीर दिया की गुरुवार की सुबह उनकी पुत्री सिंपल घर के बाहर नहा रही थी तभी उनके पड़ोसी महावीर यादव ने अपनी चार पहिया गाड़ी से उसे कुचल दिया। इससे मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक घनानंन्द त्रिपाठी ने बताया की इस मामले मे तहरीर मिली है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

सुजानगंज। क्षेत्र के छंगापुर निवासी दिनेश मिश्रा (पूर्व प्रधान) के पुत्र 22 वर्षीय आदर्श मिश्रा की मौत बुधवार की रात रायबरेली स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने के कारण हो गई। बुधवार को घर से लखनऊ जाने के लिए निकला था। रायबरेली स्टेशन के पहले ही ट्रेन से गिर जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। देर रात सूचना पाते ही परिजन रायबरेली के लिए रवाना हो गए। गुरुवार को शवघर पहुंचने पर कोहराम मच गया । शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। अंतिम संस्कार प्रयागराज में किया गया।

जमैथा का कजरी मेला सम्पन्न

जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव के पोखरे पर कजरी का मेला गुरुवार की शाम आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के गांव की महिलाएं बच्चे और पुरुष शामिल हुए। मेले में सौंदर्य प्रसाधन, मिठाई, पपड़ी, रेवड़ी, खिलौने आदि की दुकानें लगी थी। महिलाओं ने श्रृंगार का सामान खरीदा।वही बच्चों ने खिलौने और बुजुर्गों ने घरेलू उपयोग का सामान खरीदने में दिलचस्पी दिखायी। मेले में थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव,चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी मय फोर्स चक्रमण करते रहे।

कजरी महोत्सव पर हुआ कबड्डी का आयोजन

मछलीशहर। स्थानीय क्षेत्र के गोहका गांव में कजरी त्योहार के अवसर पर कजरी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गांव के लोगो के अलावा आस पास के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। गोलबदी, ऊंची कूद,लंबी कूद,कबड्डी खेल का आयोजन किया गया था। आनंद तिवारी ने बताया कि यह महोत्सव इस गांव में काफी दिनों से हो रहा है,जिसमें गांव के लोग बड़े उत्साह के साथ भाग लेते है। खेल के बाद उपस्थित सारे खिलाड़ी व दर्शक अपने बहनों द्वारा बनाई गई सजावटी मटकी को फोड़ते हैं और स्नेह रूप में बहनों द्वारा मीठा पान खाकर अपने - अपने घर को जाते हैं।कजरी का त्योहार गोहका ग्राम सभा में हर वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।

मुकदमे से बचाने के नाम पर ठगा 63 हजार

गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के कुकुहा गांव में एक युवक से ठग ने 63 हजार रुपये ठग लिया। ठगी का एहसास होने पर युवक के होश उड़ गये। जानकारी के अनुसार कुकुहा गांव निवासी आशुतोष दुबे के मोबाइल नंबर पर बुधवार को फोन आया। फोन करने वाले ठग ने कहा कि तुम्हारे विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। जिसे बचाने के लिये उसने आधार कार्ड व्हाट्सएप पर मांगा। भुक्तभोगी ने अपना आधार कार्ड उसे भेज दिया। उसके बाद उसने 63 हजार रुपये भेजने के लिये कहा। आशुतोष उसके झांसे में आकर सात बार में 63 हजार रुपये गूगल पे से भेज दिया। उसके बाद ठग का मोबाइल स्विच आफ हो गया।आनलाइन ठगी के बाद भुक्तभोगी ने थाना पर गुरुवार को तहरीर दे दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें