ट्रेन के चपेट में आने से वृद्ध की मौत
जलालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। न पर वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही गंगा ताप्ती एक्सप्रेस के चपेट में आने से 63 वर्षीय लालमन यादव निवासी वनपुरवा मझगवां कल
जलालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जलालपुर थानागद्दी मार्ग स्थित गेट संख्या 30सी पर गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे अप लाइन पर वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही गंगा ताप्ती एक्सप्रेस के चपेट में आने से 63 वर्षीय लालमन यादव निवासी वनपुरवा मझगवां कला की मौत हो गई। शव रेलवे ट्रैक पर पड़े रहने के कारण कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस को 47 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। शव ट्रैक से हटाया गया तब ट्रेन को रवाना किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मुंबई में शिक्षक थे। तीन साल पहले रिटायर हुए थे। दो दिन पूर्व ही मुंबई से घर आए थे। गांव के ही एक व्यक्ति की कार में बैठकर जलालपुर की तरफ जा रहे थे। क्रासिंग बंद रहने से कार काफी पीछे खड़ी हुई तो वह पान खाने की बात बोलकर कार से उतरकर क्रासिंग के पास पहुंच कर बूम के पास खड़े थे तभी यह घटना हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।