नगर में जाम से त्रस्त हैं नागरिक व राहगीर
Jaunpur News - 0 कोढ़ में खाज बना कोतवाली के बाहर खड़ा डम्फरड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों, दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण जाम का प्रमुख कारण है। जेसीज चौक स्थित राधाकृष्ण मंदि
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में जाम की समस्या से लोग हलकान है। सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों, दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण जाम का प्रमुख कारण है। जेसीज चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर कटरे के बाहर दुकानदारों एवं ग्राहकों की दर्जनभर से अधिक बाइक पूरे दिन खड़ी रहती हैं। जेसीज से एराकियाना चौक तक डग्गामार वाहन जहां तहां खड़ा कर चालक सवारी बैठाते उतारते हैं। कई दुकानदार दुकान से ज्यादा सामान बाहर पटरी व सड़क पर रखकर बिक्री करते हैं। कलक्टरगंज गल्ला मंडी का हाल भी बेहाल है। गल्ला मंडी में ट्रक-डीसीएम आदि वाहन पूरे दिन सड़क पर खड़ा करके माल बेचा जाता है। ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था न होने से समस्या बढ़ी हुई है। इस वक्त हार्ट आफ सिटी कोतवाली चौक जाम से कराह रहा है। उसका सबब खुद पुलिस है। एक दिसम्बर को एक डम्फर यूनियन बैंक के समीप दुर्घटना हो गया। उक्त वाहन को पुलिस ने कोतवाली के बाहर सड़क पर ही खड़ा कर छोड़ दिया। इससे सब्जी मंडी, नगर पालिका परिषद व कोतवाली रोड पर पूरी तरह जाम की स्थिति बन गई है। जबकि इसी स्थान पर देर शाम छोटे किसान अपनी उपज सड़क किनारे रखकर बेचते हैं जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है। उनकी रोजी-रोटी पर भी माह भर से संकट बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से ट्रक को अन्यत्र खड़ा करने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।