यातायात विभाग ने किया 3014 वाहनों का चालान
फोटो 07ब्लिक इण्टर कालेज हुसेपुर कबुलपुर, जफराबाद, के 400 बच्चों ने जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दूसरी ओर यातायात विभाग ने 3014 वाहनों का चालान
जौनपुर, संवाददाता। यातायात माह के तहत मंगलवार को नेहरू बालोद्यान सिनीयर सेकेंड्री स्कूल में 400 बच्चों व राष्ट्रीय पब्लिक इण्टर कालेज हुसेपुर कबुलपुर, जफराबाद, के 400 बच्चों ने जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दूसरी ओर यातायात विभाग ने 3014 वाहनों का चालान किया। अभियान एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा के निर्देशन में चला। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन सत्येंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला और उप निरीक्षक यातायात सुशील कुमार मिश्रा, सुनील तिवारी ने नेहरू बालोद्यान सिनीयर सेकेंड्री स्कूल में बच्चों की ओर से तैयार की गई रंगोली का निरीक्षण किए। इसी तरह से राष्ट्रीय पब्लिक इण्टर कालेज, हुसेपुर कबुलपुर में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टरकला एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चों को यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी तथा प्रभारी निरीक्षक जफराबाद व क्राइम निरीक्षक जफराबाद जयप्रकाश यादव ने साइबर क्राइम अपराध के बारें में बच्चों को जागरुक किया। इस मौके पर सुदामा प्रसाद,राजेश सेंगर,विपुल राय,प्रवीन राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य विनय कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन दिवाकर ने किया।
बगैर हेलमेट के 2468 का चालान
जौनपुर। दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट कितना जरुरी है इसको लेकर अभी भी लोग लापरवाह बने हुए है। मंगलवार को यातायात विभाग की ओर से किए गए चालान में सबसे अधिक बिना हेलमेट के चलने वाले 2468 लोगों का चालान किया गया। चार पहिया वाहन बगैर सीट बेल्ट के ही चला रहे थे। ऐसे 161 लोगों का चालान किया गया। 121 लोगों का चालान तीन सवारी बैठाकर चलने पर किया गया। बगैर डीएल वाहन चलाने वाले समेत अन्य आरोपो में चालान किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।